Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रविवार शाम को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक ‘नन्हें क्रांतिकारी’ का मंचन किया गया। नाटक में शहर के बच्चों ने अभिनय कर लोगों को आजादी का महत्व बताया।
संभार्य फाउंडेशन, नगर निगम फरीदाबाद व सर्वोदय फाउंडेशन मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इसके तहत फरीदाबाद में रोजाना कहीं न कहीं कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हर वीकऐंड पर सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक व म्यूजिक नाइट का आयोजन होता है। इसके तहत रविवार देर शाम नाटक ‘नन्हें क्रांतिकारी’ का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि आजादी केवल खुली हवा में सांस लेना ही नहीं, बल्कि अपने हक के लिए खड़ा होना भी है। नाटक में गांधी जयंती के अवसर पर बच्चे उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हैं और उससे पहले ही अपने अधिकारों के लिए पुलिस वाले अंकल से उलझ जाते हैं और अपने हक के लिए क्रांति करते हैं। अंत में बच्चों की एकता से पुलिस अधिकारी को अपनी गलती का अहसास होता है और वह बच्चों से माफी मांगते हैं। नाटक में अचल शर्मा, सायशा, यश, प्रेम, लक्ष्य, दक्ष, एकता, पाविका, कार्तिक, अभिषेक, प्रियंका, कौशल, कमल आदि ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन अंकुश शर्मा व तकनीकी निर्देशन दीपक पुष्पदीप ने किया। कार्यक्रम के दौरान हैप्पी सिंह व अराध्य ने भी गानों की प्रस्तुति दी। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत हम नई प्रतिभाओं को भी मंच देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शनिवार व रविवार को भी नाटक का आयोजन किया जाएगा। इवेंट के तहत आने वाले दिनों में कई नामी कलाकारों के नाटक देखने को मिलेंगे।