Faridabad NCR
समाधान शिविर में आने वाले प्रार्थियों की समस्याओं का हो रहा है त्वरित समाधान : डीसी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण के साथ जन समस्याओं के समाधान को समर्पित है। लोगों की हर प्रकार की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर सशक्त माध्यम बन रहे है जिस से आमजन को सीधे तौर पर लाभ पहुंच रहा है।
बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित समाधान शिविर में डीसी विक्रम सिंह ने कहा है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।
डीसी ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की प्रमुख समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है और शिविर में आने वाले प्रार्थियो की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। समाधान शिविर में आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों की शिकायते लेकर पहुंचे लोगों को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।
डीसी ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ एसडीएम भी समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवा रहे है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्याएं पेश न आयें। उपमंडल स्तर पर बड़खल और बल्लभगढ़ में भी यह व्यवस्था अलग से कायम रहेगी।
बॉक्स
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय सहित सभी उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 106 में प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए अपील कर सकता है।