Connect with us

Faridabad NCR

माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में गणगौर की शोभायात्रा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में गणगौर की शोभायात्रा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ. फरीदाबाद के सेक्टर-7 से माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा अध्यक्षा पुष्पा झवर के नेतृत्व में गणगौर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में सज धजकर गणगौर बनकर शोभायात्रा में शामिल हुई। नई सोच व उमंग के साथ युवतियों ने साफा पहन कर धीमी गति से स्कूटी रैली भी निकाली। जिसकी शोभा देखते ही बनती थी। शोभायात्रा का बीपीटीपी, 37 सेक्टर, 22 सेक्टर, मारवाड़ी चौक पर भव्य स्वागत किया गया. माहेश्वरी समाज के बंधुओं, बहनों और युवा वर्ग की उपस्थिति रही साथ ही स्कूटी रैली भी निकाली गई, जिसमें नारी शक्ति द्वारा अपनी योग्यताओं का परचम भी लहराया गया. शोभायात्रा में नृत्य व गीतों की भी धूम रही. जगह जगह पर गणगौर का स्वागत भी किया गया व साथ में अल्पाहार की भी व्यवस्था रही।

22 सेक्टर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुती गणगौर के सामने दी गई।

गणगौर की शोभायात्रा के दौरान गणगौर के पारंपरिक गीत पुरे फरीदाबाद शहर में गूंजे। माहेश्वरी महिलाओं ने लेहरिया और गुलाबी परिधान में इस कार्यक्रम में भाग लिया और गायन और नृत्य कर गणगौर की शोभायात्रा में शिरकत की।

इस अवसर पर माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष रामकुमार राठी,सचिव महेश गट्टानी,सांस्कृतिक मंत्री लक्ष्मी कांत पसारी सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष कमल आगीवाल,युवा संगठन अध्यक्ष मोहित झंवर,सचिव विकास झंवर,युवा संगठन मंत्री मोहित झवर,हितेश पेरीवाल व युवा साथियों एवं मंडल की पूरी टीम का यात्रा के आयोजन में भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रादेशिक महिला अध्यक्षा सीमा मूंदड़ा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी,मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश झवर,प्रदेश ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील नेवर की गरिमामई उपस्थिति रही। साथ ही माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव ममता भट्टर, कोषाध्यक्ष मंजू पेडीवाल, सरिता सोमानी,मैना सोनी ,शकुंतला बागड़ी, इंदु बिहानी ,श्वेता सोमानी,नंदिता कोठारी और समस्त महिला मंडल टीम का पूरा पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गणगौर के सिंजारे का आयोजन भी बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। युवतियों के जोश,मेहनत व बड़ों के आशीर्वाद से कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम को माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल जी आगीवाल का भी आशीर्वाद मिला।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com