Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 अप्रैल। फरीदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी की अध्यक्षता में आज वीरवार को नगर निगम सदन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर निगम फरीदाबाद के वित्त वर्ष 2025 – 26 के बजट पर प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, खाद्य राज्य मंत्री श्री राजेश नागर, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, विधायक रघुवीर तेवतिया, निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास सहित निगम सदस्य तथा अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
नगर निगम के वित्तीय नियंत्रक श्री दिनेश कुमार ने बजट निगम सदन में रखा।
जिसमें 1964 करोड़ रुपए की अनुमानित आय और 1924 करोड रुपए का संभावित खर्च का प्रावधान किया गया है । बजट में प्रॉपर्टी टैक्स से लगभग 163 करोड़ रुपए स्टांप ड्यूटी से 220 करोड़ और विकास शुल्क से लगभग 100 करोड रुपए आमदनी का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा भूमि दुकानों का बिक्रिय (कोर्ट प्रोसीडिंग्स) से लगभग 300 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। कचरा प्रबंधन से भी 72 करोड रुपए का अनुमानित प्रस्ताव रखा गया ,जबकि विज्ञापन से लगभग 27 करोड रुपए , विकास शुल्क से 100 करोड रुपए का और म्युनिसिपल टैक्स बिजली विभाग से 55 करोड रुपए का अनुमानित प्रस्ताव सदन में रखा गया। बजट में 1964 करोड़ के अनुमानित आय और 1924 करोड रुपए के अनुमानित खर्च के इस प्रस्ताव को सदन की बैठक में एक ध्वनि एकमत से पारित किया गया।। निगम सदन के सदस्यों ने इस बैठक में अपने सुझाव और समस्याएं भी रखी। बैठक में विज्ञापन पेयजल मीटर और प्रॉपर्टी टैक्स से आय बढ़ाने जैसे सुझाव भी रखे गए।
जबकि सदन के कुछ सदस्यों ने अपने वार्डों की समस्याएं भी बताई।
बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने सभी सदस्यगण को भरोसा दिलाया कि वह फरीदाबाद शहर के विकास को मिलकर करेंगे उनका एक ही सपना है कि स्वच्छ फरीदाबाद और हरित फरीदाबाद और यह तभी पूरा होगा जब सभी सदन के साथी और अधिकारी मिलकर कार्य करेंगे। निगम सदन की बैठक के बाद महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने पत्रकारों को बताया कि सभी पार्षदों को वार्ड के विकास के लिए एक- एक करोड रुपए की राशि दी जाएगी, उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी प्रत्येक वार्ड का दौरा करेगी और जहां भी विकास के कार्य के लिए राशि की जरूरत होगी वह उसे वार्ड के लिए अलग से बजट का प्रावधान कराएगी।।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सभी पार्षद निगम प्रशासन को अपने वार्ड में कराए जाने वाले कार्यों से अवगत कारण ताकि नगर निगम के अधिकारी वार्ड के अंदर किए जाने वाले कार्यों को करने के लिए उनकी फाइल तैयार करें उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास तेज गति के साथ सभी निगम अधिकारी और पार्षदगण के सहयोग से पूरा होगा। उन्होंने जनता से सीधे चुनकर आई महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी और सभी सदस्य गणों को बजट की इस विशेष बैठक की बधाई दी। बैठक में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी सहित उपस्थित सदस्य गण को आश्वासन दिया कि नगर निगम सभी के सहयोग से फरीदाबाद के विकास के लिए बेहतर कार्य करेगा,सभी अधिकारी सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ फरीदाबाद के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने सदन की विशेष बैठक में महापौर, मंत्रीगण और विधायकगण का बुक्का देकर स्वागत किया।