Connect with us

Faridabad NCR

सीवरेज जाम, जलभराव व टूटी पुलिया को लेकर छठें दिन भी जारी रहा धरना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटल चौक से लेकर भड़ाना चौक तक के एरिया में सीवरेज जाम, जलभराव एवं टूटी पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर शुरू किया गया धरना शुक्रवार छठें दिन भी जारी रहा। आज धरने पर बैठे लोगों को हरियाणा ओबीसी सैल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित भड़ाना ने पहुंचकर समर्थन दिया और उनकी मांगों को पूरी तरह से जायज बताया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार का विकास केवल कागजों तक सीमित है, जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले कई वर्षाे से लोग बुनियादी सुविधाओं की मार झेलने को मजबूर हो रहे है, लेकिन उनकी इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास का दम भरने वाली भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, भाजपा नेता लोगों की समस्याओं को दूर करने के बजाए अपना विकास करने में ज्यादा व्यस्त है, जिसके चलते जनता का इस सरकार से पूरी तरह से मोहभंग होने लगा है। उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि नंगला एंक्लेव पार्ट-1 के वार्ड नंबर 6 और 9 का बहुत बुरा हाल है। यहां गंदा पानी सडक़ों पर जमा है, खाली प्लाट कूड़े से अटे हुए है वहीं अटक चौक से लेकर प्रिंस स्कूल रोड, सोनिया चौक तक के नालों को पाटा नहीं गया है, जिसके चलते यहां पानी ओवरफ्लो हो जाता है और सडक़ों बहता है और अक्सर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर प्रतिदिन यहां जख्मी हो रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इन एरिया के अंतर्गत आने वाली गलियां की पुलिया तक टूटी हुई है, जिसके चलते लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए एक गली से दूसरी गली जाना पड़ता है। श्री भड़ाना ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को तीन बार लिखित में शिकायतें देने के बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही, इससे साबित होता है कि सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है।  उन्होंने निगमायुक्त यशपाल यादव से मांग करते हुए कहा कि वह पूरे फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान चला रहे है, एक बार यहां अधिकारियों के साथ दौरा करें तो उन्हें वास्तविकता का पता चल जाएगा कि 40 सालों से लोग नारकीय जीवन जी रहे है। वहीं धरने पर बैठे समाजसेवी रतनपाल चौहान व राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर लोग पार्षद से लेकर विधायक और विधायक से लेकर नगर निगम अधिकारियों को शिकायतें करने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो यह धरना शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो अपनी जायज मांगों को लेकर वह नंगला रोड 60 फुट रोड पर जाम लगाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।  इस अवसर पर परवाना सिह, रामोतार गुप्ता, सूरज सिंह यादव, सुभाष चंद्र गोयल, चंद्रशेखर, मूलचंद गोयल, जगदीश पहलवान, रामलखन कुशवाहा, महेश गर्ग, मान सिंह, ललित, हरिबाबू यादव, सतीश सिंह, रामकिशन वर्मा, चंद्रपाल, सतीश चंद्र पवार, बन्नू खान, रामचरण, सुलेखा, रेनू, शकुंतला, सावित्री, प्रकाशी, बिमलेश, पिसता, सुशीला, सोनिया, कंचन, मुन्नी पार्वती सहित अनेकों महिला-पुरुष मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com