Faridabad NCR
नशे के खिलाफ आयोजित होने वाली जन जागरण साइकिल यात्रा 11 अप्रैल को जिला में करेगी प्रवेश : डीसी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को नशे के दुष्प्रभाव व उससे होने वाली हानियों के बारे जागरूक करने के लिए आगामी 05 अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रदेश भर में “साइक्लोथॉन-2.0” यानी जन जागरण साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएस टू सीएम अरुण कुमार गुप्ता व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं ओएसडी सीएम पंकज नैन ने जिला के सभी उपायुक्तों को दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरान्त उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 05 अप्रैल जिला हिसार से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो कि आगामी 11 अप्रैल को पलवल से यह यात्रा जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। साइक्लोथॉन-2.0 के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस साइक्लोथॉन में कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन-2.0 को भव्य रूप देने तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों पूर्ण रूप से की जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी इंतजाम किए जाए। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के दौरान जगह-जगह नशे के खिलाफ भव्य सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथॉन-2.0 में जिला के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी में भाग लेंगे।
साइक्लोथॉन-2.0 को लेकर स्कूल व कॉलेजों के बच्चों सहित प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आरडब्लूए, एनजीओ को भी शामिल किया जाए जिसके लिए हरियाणा उदय पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा यह पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए ही शुरू की गई है।
विडियो कान्फ्रेंस में एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित प्रशासनिक तथा पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।