Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना महामारी के दौरान हर कोई घरों में लॉक डाउन के चलते सावधानी बरतते हुए बन्द है। ऐसे में बच्चों के लिए बिना कुछ कलात्मक किए घर बैठे रहना बड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी परेशानी को हल करने का प्रयास किया है हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने, उन्होंने लॉक डाउन के समय में बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए घर बैठे प्रदेश स्तर की विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया है। जिनके माध्यम से बच्चे घर बैठे अपने प्रतिभाओं को निखार सकेंगे। वहीं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उन्हें पुरस्कृत कर बड़ा मंच प्रदान करेगी। मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि परिषद द्वारा गाने, डांस, निबन्ध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति, पेपर क्राफ्ट और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 8 मई से होगा। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के ग्रुप बनाए गए हैं और 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएंगी और विजेता प्रतिभागियों को नगद इनाम और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। कृष्ण ढुल ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते परिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया। उन्होंने प्रदेश के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक प्रदेश स्तरीय हैं प्रतियोगिताओं में घर बैठे प्रतिभागिता कर बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य करें। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की कि महामारी से बचने के लिए सभी नियमित रूप से मास्क लगाएं और सैनिटाइजर से लगातार हाथ धोते रहें और लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें।