Faridabad NCR
परिवादियों की समस्या का निदान ही बैठक के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध होना है : विपुल गोयल

Rewari Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 जुलाई। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों का तय समय में निदान होना बैठक के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध करता है। अधिकारी इसी सक्रियता से परिवादों के निपटान के साथ-साथ समय अनुसार विभागीय स्तर पर आने वाली शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें और सरकार की जनसेवा को समर्पित सोच अनुरूप कार्य करें। राजस्व मंत्री सोमवार को बाल भवन सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 13 परिवादों की सुनवाई की गई जिनमें से 8 का मौके पर निपटारा किया गया तथा अन्य शेष मामलों को लंबित रखते हुए निर्धारित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष डा.वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा साथ रहे।
हरियाणा सरकार में राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने परिवेदना समिति की बैठक में गुलशन निवासी यादव नगर रेवाड़ी के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मामले की सुनवाई की। जिस पर परिवादी गुलशन कुमार ने कहा कि परिवेदना समिति में मामले रखने के 20 घंटे के अंतराल में ही उनकी समस्या का निवारण करने पर वे राजस्व मंत्री सहित जिला प्रशासन व विभाग का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। राजस्व मंत्री ने कहा कि परिवेदना समिति की बैठक का उद्देश्य जनसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्या का निदान करना है। वीरेंद्र व सभी सनसिटी निवासी रेवाड़ी के एचएसवीपी से संबंधित परिवाद की सुनवाई करते हुए सनसिटी वासियों की पेयजल से संबंधित शिकायत पर शहरी मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित डेवेलपर्स को 300 टीडीएस तक की मात्रा के पानी की आपूर्ति घरों तक पहुंचाने के आदेश दिए और इस संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता व डीटीपी की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए। शहरी निकाय मंत्री ने कहा कि यदि उक्त डेवेलपर्स द्वारा निर्धारित मापदंडों अनुरूप जलापूर्ति नहीं की जाती तो कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
राजस्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है और आमजन से जुड़ी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियांवयन करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है। ऐसे में यदि कोई अधिकारी जिम्मेवारी में किसी भी रूप से लापरवाही बरतता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यों में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें।
बैठक में एचएसवीपी, बिजली वितरण निगम, भूमि अधिग्रहण, एसडीएम कोसली, जिला रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी, नगर परिषद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पुलिस विभाग, नगर परिषद, नगराधीश, एसडीएम कोसली कार्यालय से संबंधित परिवादों की सुनवाई करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाई गई।
इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, डीएमसी ब्रह्मप्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार व डीएसपी डा.रविंद्र सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।