Faridabad NCR
युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से जोडऩा ‘तिरंगा यात्रा’ का उद्देश्य : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में देश-प्रदेश में निकाली जा रही ‘तिरंगा यात्रा’ की कड़ी में शनिवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के नेतृत्व में गांव चंदावली स्थित कार्यालय से विशाल ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। यह यात्रा चंदावली से शुरू होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होकर गुजरी और जहां-जहां पहुंची, वहां लोगों का हजूम इस यात्रा में जुड़ता चला गया और यह विशाल बन गई। इस यात्रा के दौरान लोगों ने यात्रा में प्रतिभागीता कर देश भक्ति से ओतप्रोत भव्य वातावरण में देश- भगतों को याद किया। राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण में युवाओं द्वारा तिरंगे को हाथों में लेकर राष्ट्र भक्ति नारे लगाये जा गए, जो आकर्षण का केन्द्र बने रहे, ‘यात्रा’ में शामिल गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय, जनप्रतिनिधियों, युवाओं व लोगो ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा कर शहीदों को नमन किया। राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत युवाओं द्वारा तिरंगे को हाथों में लेकर राष्ट्र भक्ति के नारे लगाये गए, जो भव्य तिरंगा यात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि देशभक्ति की भावना से जोडऩा ही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है। तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है और हमें इस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी माटी ने ऐसे अनेकों शहीदों को जन्म दिया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है और हम कभी उनके इस बलिदान को भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का प्रवाह करना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को रेखांकित करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है और आने वाली युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से जोडऩा तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है। जिसे तिरंगा गौरव नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य तिरंगे के नीचे सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता का भाव पैदा करना है। श्री रावत ने कहा कि देश मे देशभक्ति की भावना को बनाए रखना हम सब का नैतिक दायित्व है और इस कड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जो देश पर मर – मिटने वाले शहीदों के सम्मान का परिचय रहेगी। इस अवसर पर दयालपुर के सरपंच निशांत, बुखारपुर सरपंच विजय, कुमरपाल सरपंच सोतई, ताराचंद सरपंच शाहपुर खादर, अमर सिंह सरपंच मोठूका, दानी सरपंच मोहना, आमीन सेक्रेटरी घाघोट, रहबर ब्लाक मेम्बर, हंसराज कपासिया मुजेडी, रज्जाक सरपंच सोफ्ता, निसार सरपंच खंदावली, गुलशन सरपंच नंगला जोगियान, कृष्ण सरपंच मलेरना, रमेश सरपंच जुन्हेडा, नरेश सरपंच डाडौता, रहीश सरपंच लदियापुर, गुरदत्त सरपंच सिकरौना, कल्लू सरपंच छांयसा, सत्यवीर सरपंच सहराला, भूप सरपंच लढौली, चतर सरपंच भुर्जा, विवेक सवरपंच गढखेडा, दीपक डागर जाजरू, टेकचंद सरपंच प्याला, प्रीतम गहलोत डींग, दया तोमर पृथला, प्रदीप ककड़ीपुर, रामनिवास तंवर पृथला, निखिल बीसला दयालपुर, भोले अलावलपुर, ओमप्रकाश भाटी छांयसा, संजय रावत लढौली सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांवों के मौजिज लोग मौजूद थे।