Connect with us

Faridabad NCR

युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से जोडऩा तिरंगा यात्रा का उद्देश्य : संदीप शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में देश-प्रदेश में निकाली जा रही ‘तिरंगा यात्राओं’ का दौर तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में जिला परिषद वार्ड नंबर 6 के युवा समाजसेवी एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य संदीप शर्मा पन्हेड़ा के संयोजन में विशाल ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा उनके कार्यालय पन्हेड़ा खुर्द से शुरू होकर, पन्हेड़ा, नरियाला, हीरापुर होते हुए मोहना पेट्राल पम्प के आगे कुश गार्डन पर सम्पन्न हुई। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले संदीप शर्मा व अन्य युवाओं ने गांव हीरापुर के शहीद जय भगवान, चंदन सिंह बिग्रेडियर व कारगिल में शहीद हुए गांव मोहना के शहीद विरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान जगह-जगह हुई फूलों की वर्षा ने वातावरण को पूरी तरह से देशभक्तिपूर्ण बना दिया। वहीं यात्रा में युवाओं और पुरुषों का उत्साह भी देखते ही बनता था। शहीदों के सम्मान में कहीं जयकारे तो कहीं ढ़ोल-नगाडों की थाप पर लोगों ने जमकर जयघोष किया। लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस तिरंगा यात्रा में दूर-दूर तक लोग का हजूम नजर आया। ‘तिरंगा यात्रा’ में आसपास के कई गांवों के शामिल गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय युवाओं व लोगो ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा कर शहीदों को नमन किया । राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत युवाओं द्वारा तिरंगे को हाथों में लेकर राष्ट्र भक्ति के नारे लगाये गए ,जो भव्य तिरंगा यात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हैडा ने कहा है कि देश की आजादी, सुरक्षा व तिरंगा के मान-सम्मान के लिए जाबांज वीर सपूतों ने अनेक कुर्बानियां दी हैं, जिसके लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। युवा पीढ़ी को तिरंगा का इतिहास का पता होना चाहिए और हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह तिरंगा के मान-सम्मान के लिए हर प्रकार की कुर्बानी देने को तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता की सांस उन अमर शहीदों के कारण ही ले पा रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा करने में सेना के जवान दिन रात अपने कत्र्वय का निर्वाह करते हैं, जबकि हम अपने घरों में रहकर होली, दीपावली, ईद, प्रकाश पर्व त्यौहारों को खुशी से मनाते है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह शहीदों के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारकर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्वा पैदा करें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृति की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराया। देश के उन्हीं वीर सपूतों की बदौलत आज हमारा देश आजाद है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि सदैव उन सेनानियों और शहीदों के राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद रखें। यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने तिरंगा यात्रा में बढ़-चढकऱ भाग लेने पर लोगों का धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस अवसर पर तारा सरपंच, गिर्राज हीरापुर, रामकुमार गौड़, मुरारी सरपंच, भोला सिंह, संजय हीरापुर, परमी अत्री, हरीश धनखड, भूपेश रावत, सुरेंद्र हुड्डा, नरेश पहलवान मोहना, राकेश तंवर, जोगिंद्र फौजी, प्रताप चौधरी, कपिल कौशिक, दीपक शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, धवन शर्मा, चौधरी हरी सिंह, चौधरी नंदकिशोर, प्रवेश शर्मा, पांचाल समाज के प्रधान राधा पांचाल, रवि पांचाल, चंद्रभान, जेपी शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com