Faridabad NCR
रोहतक में ताऊ देवीलाल जयंती पर आयोजित होने वाली रैली होगी ऐतिहासिक : रुपचंद लाम्बा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आगामी 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर रोहतक में इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में समूचे हरियाणा की कोने-कोने से हजारों लोग शिरकत करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर आगामी 6 सितंबर को सुबह दस बजे इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा फरीदाबाद आएंगे और सेक्टर-11 स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और लोगों को इस रैली में आने का न्यौता देंगे। यह जानकारी देते हुए इनेलो के जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद आगमन पर चौ. अभय सिंह चौटाला व रामपाल माजरा का कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ स्वागत करेंगे और फरीदाबाद से भी हजारों वाहनों के माध्यम से लोग रोहतक कूच करेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल का पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपप्रधानमंत्री जैसे पदों पर आसीन होकर हरियाणा को विकसित करने का काम किया था, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए आज इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला किसान, मजदूर, पिछड़े व दलितों सहित हर वर्ग के हक-हकूक की आवाज बुलंद कर रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की यह सरकार जनाआकांक्षाओं पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है, लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे है, लेकिन सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि निजी स्वार्थ की राजनीति कर रहे है। श्री लाम्बा ने कहा कि अगर हरियाणा में फिर से खुशहाली और विकास लाना है तो इनेलो को फिर सत्ता में लाना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आगामी 6 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में जिला कार्यालय पहुंचे और चौ. अभय सिंह चौटाला व रामपाल माजरा के ओजस्वी विचारों को सुने। बैठक में इनेलो के युवा जिलाध्यक्ष बॉबी डागर, किसान सैल के अध्यक्ष जितेंद ्रनरवत, बच्चू तेवतिया, नाहर सिंह तेवतिया, जीत डागर, कर्मचारी सैल के अध्यक्ष सत्यवीर चाहर, सुरेश मोर, सुरेश वर्मा हल्का अध्यक्ष बल्लभगढ़, शक्ति अधाना हल्का अध्यक्ष तिगांव, संजय पांचाल, राजीव शर्मा सहित अनेकों इनेलो कार्यकर्तागण मौजूद रहे।