Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने केंद्र की मोदी सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है। मजदूरों को आत्म निर्भर की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की, किस मुंह से बात कर रही है कि मजदूरों को सडक़ों पर पैदल चलने के लिए मजबूर कर दिया। आज देश का करोड़ों मजदूर बेरोजगार हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ का पैकेज मजदूरों के लिए मात्र दिखावा एवं झूठा साबित होगा। इसमें मजदूरों के खाते में सीधा कुछ नहीं दिया। जिस प्रकार राहुल गांधी ने देश के मजदूरों के खाते में सीधे पैसा जमा करने की बात की है उसको अमल में लाया जाना चाहिए। देश के मजदूरों के खाते में प्रतिमाह 7500 रुपए जमा किया जाना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों, किसानों एवं देश के उद्योगों के बारे में खाका रखे कि भविष्य में क्या योजना होंगी, जिससे देश का किसान, मजदूर एवं उद्योग दोबारा से खड़ा हो सकेगा। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जी को अंतर्राष्ट्रीय देशों के बारे में न सोचकर अपने देश के मजूदरों के हितों के बारे में सोचना चाहिए। श्री नागर ने कहा कि देश में लॉक डॉन के बाद करोड़ों मजदूर बेरोजगार हुए, उनको जल्दी से जल्दी रोजगार दिया जाए। देश का किसान दिन-प्रतिदिन कर्जदार होता जा रहा है और इस पैकेज में भी किसानों को कर्जा देने की घोषणा की है न कि सीधे फायदा पहुंचाने की। मोदी सरकार द्वारा घोषित किया गया पैकेज देश की अर्थव्यवस्था का एक प्रतिशत भी नहीं। कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में हालात नियंत्रित करने में केंद्र सरकार पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई।