Faridabad NCR
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में धूमधाम से मनाया गया परीक्षा परिणामोत्सव

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व के कुशल निर्देशन में वार्षिक परीक्षा परिणामोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पार्षद आशीष गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त बाल कल्याण मंडल अधिकारी कमलेश शास्त्री, पत्रकार रघुवीर, युवा नेता व समाजसेवी अमित राघव ने कार्यक्रम में पहुँचकर बालिकाओं को आशीर्वाद दिया।
मंच का संचालन प्रवक्ता नवीन भारद्वाज व एकता मैम ने बड़े ही रोचक ढंग से किया। ओमबीर यादव और मुकेश शांडिल्य ने पुरस्कार वितरण में सहयोग किया।कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत से किया। कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में नेत्र जांच केंद्र भी आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। विद्यालय में आयोजन की पूर्ण व्यवस्था में इतिहास प्रवक्ता रामकिशन और गृह विज्ञान प्रवक्ता मनीषा राघव ने अपना योगदान दिया। अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ प्रवक्ता भावना ने विद्यालय में दाखिले के लिए अभिभावक गण व छात्राओं को प्रेरित किया, और विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।