Faridabad NCR
पुलिस टीम पर हमला कर यमुना रेती से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुडा कर ले जाने वाले रेती माफिया, 2 आरोपियो को थाना भूपानी की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27मई, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना भूपानी प्रभारी मुनीष कुमार की टीम ने पुलिस टीम पर हमला कर यमुना रेती से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुडा कर ले जाने वाले दो आरोपियो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मुकदमें में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में संजय खान और अजीत का नाम शामिल है। आरोपी संजय खान गांव राजपुर फुलेरा तथा आरोपी अजीत गांव जसाना का रहने वाला है। पुलिस टीम ASI राजकुमार,HC बहादुर सिंह, CT संजीत, अमप जीत व एसपीओ संदीप ने रेड कर आरोपी संजय खान को गांव राजपुर फुलेरा तथा आरोपी अजीत को गांव जसाना से काबू किया है। आरोपियो को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
ईआरवी पुलिस टीम रात्रि के समय गस्त पर थी गस्त के दौरान पुलिस टीम को गांव तिलोरी में झगडे की कंट्रोल रुम से सूचना मिली। जिसपर पुलिस टीम पहुंची और वापस आते समय गांव राजपुर फुलेरा के ठेके के पास यमुना रेती से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली जाते हुए देखा, ट्रैक्टर चालक से मांइनिग व ट्रैक्टर के कागजात मांगे तो ट्रैक्टर चालक कोई कागजात पेश नही कर पाया। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर –ट्रॉली को काबू किया। रेती माफिया के द्वारा मोटरसाइकिल पर आने वाले दो-तीन वाईक पर 6-7 वाईक सवारों ने पुलिस टीम पर हमला कर ट्रैक्टर- ट्रॉली को छुडा कर ले गए। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए , जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुकदमें में अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।