Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में सूदखोरी को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट करने के एक मामले में 2 आरोपितों को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में नरेश वासी दुर्गा कॉलोनी, सरूरपुर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने मोनू भाटी व विपिन से ब्याज पर पैसे लिये थे। जिनको लेकर आरोपीगण उसे बार बार परेशान कर रहे थे और उसके साथ मारपीट की। जिस पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोनू भाटी (32) वासी दुर्गा कॉलोनी व विपिन कुमार (39) वासी गांव असवटा पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी उच्च ब्याज दर पर पैसे देते हैं और जो कोई ब्याज व मूल का भुगतान नही करता है तो प्रताड़ित और मारपीट करते हैं। आरोपितों ने शिकायतकर्ता को ब्याज पर पैसे दे रखे थे, जिनके लिए शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया था और ब्याज और पैसे नही देने पर मारपीट की थी।
जिनको माननीय अदालत में पेशकर जेल भेजा गया है।