Connect with us

Faridabad NCR

अनिल कत्याल द्वारा लिखित वैष्णो अराधना का छठा संस्करण होगा लांच, जगदीश भाटिया ने दी बधाई

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : वैष्णो अराधना भाग 6 का विमोचन 12 सितंबर को मां भूमिका मंदिर कटरा जम्मू कश्मीर में कन्या पूजन के साथ धूमधाम से किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर मां भूमिका के पावन हाथों में मेंहदी की रस्म निभाते हुए मां का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। यह जानकारी महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि वैष्णो अराधना नाम से यह धार्मिक पुस्तक माता रानी के परम भक्त अनिल कत्याल द्वारा लिखी गई है।
दिल्ली पहाडग़बंज निवासी अनिल कत्याल महारानी वैष्णोदेवी के परम भक्त हैं तथा मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजनों में वह ना केवल मातारानी की भेंटे लिखते हैं, बल्कि हर कार्यक्रम में वह बढ़ चढक़र हिस्सा भी लेते हैं। श्री भाटिया ने बताया कि अनिल कत्याल अब तक 8500 भेंटे लिख चुके हैं तथा उनके द्वारा वैष्णो अराधना नाम से माता रानी की भेंटों की पांच पुस्तकें लांच हो चुकी हैं, जोकि निशुल्क रूप से वितरित की जाती हैं। वैष्णो अराधना नाम का यह छठा संस्करण 11 सितंबर को लांच होगा और इस धार्मिक अवसर पर कटडा में मेंहदी की रात मां भूमिका के साथ भव्य कार्यक्रम भी होगा।
श्री भाटिया ने इस धार्मिक आयोजन के लिए माता रानी के भक्तों को आमंत्रित भी किया है। श्री भाटिया ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में भी माता रानी के भक्त अनिल कत्याल पिछले सात वर्षों से लगातार माता रानी की भेंटे लिख रहे हैं। इनके द्वारा लिखी गई भेंटे मां वैष्णोदेवी के दरबार में सुबह एवं शाम की आरती में गाई जाती हैं। श्री भाटिया ने 8500 भेंटे लिखने एवं वैष्णो अराधना के छठे संस्करण के लांच करने को लेकर अनिल कत्याल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अनिल कत्याल पर माता रानी की असीम कृपा है कि वह महामाई की भेंटे लिखकर उनके सेवा कर रहे हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com