Faridabad NCR
प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार किया है कि वह भी पार्टी संविधान से ऊपर नहीं है : विजय कौशिक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 7 मार्च। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा जारी एक कथित निष्कासन पत्र को लेकर कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान के साथ अपनी बातचीत का रिकार्ड मीडिया के सामने रखा और दावा किया कि वह आज भी कांग्रेस के नेता हैं और प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान स्वीकार कर चुके हैं कि वह पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं हैं और नियमों के मुताबिक ही नोटिस जारी करके मेरा जवाब मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही करेंगे।
कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने कहा कि जब देश भर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हों उस परिस्थिति में कांग्रेस के संविधान की अवहेलना करके सोशल मीडिया पर छ: वर्ष के लिए निष्कासित करने का फरमान कांग्रेस से मिले मूलभूत अधिकारों के तहत कतई भी मान्य नहीं है। इस बारे में जारी ऑडियो क्लिप में प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान ने विजय कौशिक पर आरोप लगाया है कि पूर्व प्रत्याशी लखन सिंगला ने उनके खिलाफ कुछ फोटो देकर आरोप लगाया है कि वह हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ मिले हुए हैं जिसका जवाब सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह इस बारे में उन्हें नोटिस जारी करके जवाब मांगेंगे, तभी कोई कार्यवाही करेंगे, जिसका कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने स्वागत किया है।
कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने खुलासा किया कि कुछ लोग इस अवसर का फायदा उठाकर समाज में एक भ्रम की स्थिति कायम करना चाहते हैं। खुद मुझ से कांग्रेस के एक साथी ने कहा कि आप इस मुद्दे पर कोई विरोध ना करें क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष कुछ दिनों बाद अपने पद पर नहीं रहेंगे तब वह हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा धमाका करेंगे। उस समय आप जैसे बोलने वाले लोगों की उन्हें जरूरत पड़ेगी आप वैसे तो कांग्रेस छोड़ेंगे नहीं इसलिए आपको इस तरीके से अपने साथ रखकर एक नई राजनीतिक विचारधारा को हरियाणा में जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
श्री कौशिक ने कहा कि वह पुराने कांग्रेसी हैं और पार्टी हाईकमान के आशीर्वाद से उन्हें राष्ट्रीय चैनलों पर अपनी बात रखने का मौका मिला है और देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने का मौका मिला है, इसलिए वह कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा पर अथवा पार्टी नेताओं की प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए। इसलिए उन्होंने सीधे प्रदेश अध्यक्ष से बात करके इस भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया है कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मजबूती से कार्य करते रहेंगे।