Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशलपाल सिंह के द्वारा आपराधिक मामलों में शमिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की मां गुलशन देवी को भी सहयोग करने पर किया गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन में नाबालिक लड़की के परिजनों के द्वारा लड़की के घर से बिना बताए निकल जाने की शकायत दी। जिसमें बतलाया कि पीड़िता 4 मार्च को घर से दुकान के लिए निकली थी। लड़की ना तो दुकान पर गई और ना ही घर वापस आई। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक लड़की को तलाश कर उसके ब्यान कराएं। ब्यान के अनुसार मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई। इसके बाद आरोपी दीपक(19) वासी कुंदन कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी का सहयोग करने पर उसकी मां को भी धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसकी मोटरसाइकिल मैकेनिक्सक की दुकान है। दुकान के साथ में ही पीड़िता के परिजनों की भी दुकान है, जिस पर वह अक्सर आती जाती रहती है। इसी दौरान उसकी जान पहचान पीड़िता के साथ हो गई थी। इसके उपरांत वह पीड़िता को अपने साथ भागकर ले गया। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।