Faridabad NCR
इंवेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसैन की टीम ने गुरुग्राम से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : 12 जून, बता दे कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पीओ/बेलजम्पर की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम पुलिस चौकी अग्रसैन ने वर्ष 2020 से फ्रॉड के मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राजू कुमार गांव सिवार जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश का तथा हाल में पंजाब के रुपनगर जिले की पावर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगो से इंवेस्टमेंट के नाम पर पैसे का फ्रॉड करता है। आरोपी ने वर्ष 2020 में 8.5 लाख रुपए का फ्रॉड किया था। जिसमें आरोपी लगातार फरार चल रहा था जिसके खिलाफ माननीय अदालत ने वर्ष 2023 में भगोडे का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी के खिलाफ पंजाब में भी फ्रॉड का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को मुकदमें में पैसे की रिकवरी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।