Faridabad NCR
अपहरण व हत्या के मामले में 4 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना BPTP की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 जनवरी। बता दे कि पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा पुलिस आयुक्त का पदभार संभालते हुए निर्देशित किया गया था कि लम्बित मामलो में गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जाए। जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना BPTP की टीम ने वर्ष 2020 के एक हत्या व अपरहण के मामले 04 साल से फरार चल रहे आरोपी गिननाम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिननाम वासी गांव अलीपुर बुजुर्ग जिला सम्भल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को गांव अलीपुर बुजुर्ग से गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी वीरपाल, रमेश, राम बहादुर और बुला को वर्ष 2020 में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होनें मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में थाना BPTP में वीरेन्द्र वासी गांव नगरिया नादिर शाह जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश की शिकायत पर उसकी पत्नी गीता का परिवारजन (गीता के) द्वारा 16 मई 2019 को अपहरण करने पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था। गीता के परिवारजन द्वारा अपहरण के उपरांत गीता की हत्या कर दी गई थी। मामले में कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी वीरपाल (मृतक लडकी गीता पिता), रमेश, राम बहादुर व बुला को वर्ष 2020 में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियो की पूछताछ में गिननाम, गीता की हत्या करने में शामिल होना पाया गया। आरोपी गिननाम पिछले 4 वर्ष से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसको थाना BPTP की टीम के द्वारा गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके जेल भेजा गया।