Faridabad NCR
घर में घुसकर लडाई झगडा करने वाले 4 आरोपियों को थाना BPTP की टीम ने दबौचा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना BPTP में राजकुमार वासी फरीदपुर ने शिकायत दी जिसमें उसने आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को राधे, सोनू, सतवीर, टिटू, टिंकू, व अन्य साथियों के साथ मिलकर गाडी से उनके घर का दरवाजा तोडा और फिर जबरदस्ती शिकायतकर्ता के घर में घुसे और उन पर लाठी डडों तथा पलाश से उनके परिवार पर हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना BPTP में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना BPTP ने मामला में कार्रवाई करते हुए आरोपी राधेश्याम, सोनू, टिटू, टिंकू वासी गाँव फरीदपुर, फऱीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी राधेश्याम गाडी में गेहूं लेकर आया था तभी गाडी शिकायतकर्ता के घर के गेट से टकरा गई और इसी बात को लेकर उनके बीच झगडा हो गया। तभी उसके तीनों बेटे भी वहां आ गये जिसमें से सोनू ने डंडा और टिटू ने पलाश से शिकायतकर्ता के परिवार जनों पर हमला किया था।
पुछताछ के बाद आरोपियों से डंडा और पलाश को बरामद किया गया है।
सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।