Faridabad NCR
देशी कट्टा रखने के मामले में 2 सगे भाईयों को क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो पर सिकंजा कसने के लिए दिये गये दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपियों अभिषेक@भूरी व आकाश@नायक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने आरोपी अभिषेक@भूरी व आकाश@नायक वासी EWS Block-32, फरीदाबाद को क्रमश सेक्टर-48 नियर NIFM से व डबुआ गाजीपुर रोड से काबू किया है। आरोपियों से मौका पर देसी कट्टा बरामद किया गया है। पुछताछ में पता चला कि आरोपी अभिषेक देशी कट्टा 8000/-रू मे कानपुर से लेकर आया था व आकाश को किसी जगह कि खुदाई के दौरान देशी कट्टा मिला था। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में अवैध हथियार रखने की धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।