Faridabad NCR
देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS टीम ने देसी कट्टा सहित विक्की को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की नेहरू कॉलोनी डबुआ का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से समयपुर चौक से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को आगरा बस स्टैंड किसी अनजान व्यक्ति से ₹5000 में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।