Faridabad NCR
अपराध शाखा BORDER फरीदाबाद की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिसम्बर। बता दे कि थाना ओल्ङ फरीदाबाद में कमाल वासी मकान नं0 881 गली नं0 17 बसेलवा कलोनी OLD फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसने अपनी शिकायत में बताया कि 16/11/24 को अपने दोस्त की शादी मे सेक्टर 19 LION CLUB मे स्कूटी से आई थी जो उसने स्कूटी को CLUB के बाहर खाडा किया था। जब वो शादी से फरीक होकर बाहर आए तो वहा स्कूटी नही मिली जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया जिसका मामला थाना ओल्ङ फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा BORDER की टीम ने आरोपी सुरज उर्फ गब्बर वासी गली न0-1 राम नगर झुग्गी बाटा फरीदाबाद को नीलम चौक अजरौंदा से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के, घर मे चोरी के ,अवैध हथियार के तथा नशा तस्करी के मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।