Faridabad NCR
गाड़ी चोरी कर, गाड़ी के पार्ट व गाड़ी को बेचने की फ्रॉक में खड़े आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने गाड़ी चोरी कर, गाड़ी के पार्ट व गाड़ी को बेचने की फ्रॉक में खड़े आरोपी को गाडी सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि अपराध शाखा टीम 12 जनवरी को लक्कडपुर एरिया में गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति पर चोरी की गाडी को बेचने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को वैगनार गाडी सहित उतरांचल कालौनी शिवदुर्गा विहार से काबू किया है। काबू किए गए आरोपी का नाम दीपक कुमार वासी खारी कुआ मदनपुर खादर सरिता विहार दिल्ली हाल शिवदुर्गा विहार लक्कडपुर का रहने वाला है।
अपराध शाखा टीम ने गाडी के नाम्बर से गाडी मालिक का पता किया। जिससे बात करने पर पता चला कि गाडी वैगनार चोरी हो गई थी। जिसका मामला 17 नवम्बर को थाना सफ़दरगंज इंक्लेव दिल्ली में दर्ज है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वैगनार गाडी को दिल्ली से चोरी किया है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी मौके पर गाडी के पार्ट खोलकर व गाडी को बेचने की फ्रॉक में था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।