Faridabad NCR
कम्पनी प्लांट से कॉपर का सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/1a39dae3-4dcb-4ff7-86b7-edf26434aec8.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी पवन व अमन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 13 फरवरी को मुकेश कुमार वासी संजय एनक्लेव, फरीदाबाद ने पुलिस थाना सेक्टर-8 ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बतलाया कि वह नीफा एक्सपोर्ट प्रा0 लि0 कंपनी प्लांट में काम करता है और कंपनी में COPPER ALLOY INGOT के 336 पीस आए थे, जब अगले दिन चैक किया और गिने तो उसमें 10 पीस कम पाये गये। जिसके संबंध में मामला थाना सेक्टर-8 में दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने आरोपी पवन वासी अलीगढ़ उ.प्र. हाल बाहडोली व अमन वासी कन्नौज उ.प्र. हाल मिर्जापुर, फरीदाबाद को सेक्टर-8, से गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपियों से सामने आया के आरोपी वाटर स्पलाई का काम करते है, और वो कम्पनी प्लांट में पानी देने गए थे। जहां पर वहां किसी को ना पाकर उन्होने कॉपर का सामान उठा लिया। पुछताछ के बाद COPPER ALLOY INGOT के 10 पीस और प्रयोग किए गए वाहन को पुलिस ने वाटर प्लांट से बरामद किया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।