Faridabad NCR
वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी से एक ट्रक वा एक अन्य ट्रक को बेचकर प्राप्त पैसों में से 20,000/- रुपए बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा- निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ़ बोलर है जो बिल्ला कॉलोनी गावं धौज का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने 24 फरवरी को डबुआ पाली रोड से एक ट्रक चोरी किया था। उस वारदात में चार आरोपी शामिल थे। आरोपियों ने यह ट्रक 4 लाख रुपए में बेच दिया जिनमें प्रत्येक व्यक्ति कैसे एक 1 लाख आए। आरोपी को अदालत में पेश करके छः दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से बेचे गए ट्रक में से 20 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का एक साथी एमपी जेल में बंद है जिसने एक अन्य ट्रक चोरी किया था जिसके चेसिस नंबर व नंबर प्लेट नहीं है। आरोपी उसे ट्रक को बेचने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन उसका कोई ग्राहक नहीं मिला और आरोपी परवेज का साथी एमपी में पकड़ा गया। उसके साथी द्वारा चोरी किए गए ट्रक के बारे में परवेज को पता था जिसे पुलिस ने राजस्थान के चूरू से बरामद किया। आरोपी पर पूर्व में 6 मुकदमें चोरी वा चोरी का सामान खरीदने के राजस्थान व फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी पर राजस्थान में 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।