Faridabad NCR
कपडा कारोबारी से एक करोड की रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कारोबारी से एक करोड की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रंकित उर्फ रितिक (25) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सारन में यश अरोडा वासी न्यू जनता कॉलोनी फरीदाबाद ने शिकायत दी, जिसमें बतलाया कि उसके पिता किसी काम से हरिद्वार गये हुए थे, जहां पर उनके पास रंकित नाम के लडके का कॉल आया और एक करोड की रंगदारी मांगी और पैसे ना देने की सूरत में गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसी रात को दो लडको ने उनके घर की घंटी बजाई और गाली गलौच करने लगे तथा इसके बाद घर के गेट पर गोलियों चलाई और वहां से चले गये। जिसकी शिकायत पर संबंधित धाराओ मे पुलिस थाना सारन में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने मामले मे कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रंकित उर्फ रितिक (25) वासी गाजीपुर डबुआ को गिरफ्तार किया है।
आरोपी रंकित उर्फ रितिक से पुछताछ मे सामने आया कि उसने सहआरोपी कमल की पत्नी के फोन का प्रयोग कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। आरोपी ने इलाके मे अपनी धाक जमाने व हवाबाजी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से 50 हजार रुपये, 22 कारतुस व एक खाली मैगजीन बरामद हुई है।
आरोपी पर पूर्व मे हत्या सहित कुल 4 मुकदमे दर्ज हैं। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।