Faridabad NCR
अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने देशी कट्टा व जिंदा रोंद सहित 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 अप्रैल, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी पीएसआई हिमांशु की टीम ने देशी कट्टा व जिंदा रोंद सहित 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजन कुमार(27) व नाशिर उर्फ भोपा (20) का नाम शामिल है। आरोपी राजन कुमार डबुआ कॉलोनी का तथा आरोपी नाशिर गांव धौज का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से काबू किया है। आरोपी नाशिर को गांव धोज क्रैशर जोन रोड के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देशी कट्टे को वारदात के समय लोगो में डर दिखान के लिए पुन्हाना किसी अनजान व्यक्ति से 7500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व स्नैचिंग के मुकदमें दर्ज है जिनमें आरोपी अदालत से जमानत पर है। आरोपी से अन्य स्नैचिंग की वारदात का खुलासा हुआ है। जिसके लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी राजन को क्राइम ब्रांच टीम ने वाटापुल के पास रामनगर से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेन पर आरोपी देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टे व जिंदा रोंद को वारदात में प्रयोग करने के लिए कोसी मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से 9000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पहले ट्रैक की बेट्री चोरी करने का मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी अदालत से जमानत पर चल रहा है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।