Faridabad NCR
गाडी से सामान चोरी करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/72eeb287-2dcb-4d5a-a5e6-83d479a60ad7.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 कि टीम ने गाडी से सामान चोरी के मामले में आरोपी शिवा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर बल्लबगढ में 19 जनवरी को कार्यालय महाप्रबंधन, हरियाणा राज्य परिवहन बल्लबगढ़ द्वारा दी गई शिकायत में बतलाया कि R.T.A. फरीदाबाद ने एक गाडी को बंद करके बस स्टैंड बल्लबगढ के वर्कशाप पर बनाए गए यार्ड में गाडी को खडा किया था। जहां से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा गाडी की बैटरी, पानी का मीटर, टूल बॉक्स का सामान तथा मोटर की तार चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में पुलिस थाना शहर बल्लबगढ में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 फरवरी को आरोपी शिवा वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुछताछ में बतलाया कि उसने बस स्टैंड बल्लबगढ़ के यार्ड से एक गाड़ी से सामान चोरी किया था और उस समान को चलते-फिरते कबाड़ी को ₹5000 में बेच दिया था, आरोपी से 2000/-रू बरामद किए गए है। जिसको पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।