Faridabad NCR
अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने किया गिरफ्तार, एक वाहन चोरी के मामलें का भी खुलासा, चोरीशुदा स्कूटी बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 6 जनवरी को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अमित वासी 5J/43 एनआईटी फरीदाबाद को देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ काबू किया गया, जिस पर थाना एनआईटी में अवैध हथियार की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आरोपी अमित से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह अवैध असला को रोहित वासी 5B/78 NIT के पास से लाया था, जिस पर आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित को भी अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से NIT 5 से स्कूटी चोरी करने के मामला का भी खुलासा हुआ है। जिस पर कार्रवाई करते हुए चोरीशुदा स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है ।आरोपियों को पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।