Faridabad NCR
1.010 किलो ग्राम स्मैक उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने झारखंड से किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने उपेंद्र वासी गांव सीसी अत्री जिला गया बिहार हाल बायने कॉलोनी जिला चतरा झारखंड को चौरदाहा जिला हजारीबाग झारखंड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि अपराध शाखा की टीम ने 14 नवंबर 2024 को शाकिब अली वासी कृष्णा इंक्लेव सेक्टर 56 को 1.010 किलोग्राम स्मैक सहित सेक्टर 56 से गिरफ्तार किया गया था। जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में NDPS की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। शाकिब ने पूछताछ में बतलाया था कि वह स्मैक को दिलशाद वासी बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था जिसको गिरफ्तार किया गया, दिलशाद से पूछताछ में सामने आया कि वह यह स्मैक को उपेंद्र वासी झारखंड से लेकर आया था।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने आरोपी उपेंद्र को चौरदाहा जिला हजारीबाग झारखंड से गिरफ्तार किया है
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अफीम की खेती करता है तथा अफीम से स्मैक बनाकर बेच देता है आरोपी से अफीम से स्मैक बनाने वाले उपकरण बरामद हुए है
आरोपी को पूछताछ के लिए 8 दिन की रिमांड पर लिया गया था जिसे अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।