Faridabad NCR
देशी कट्टा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने देशी कट्टा सहित आरोपी दीपक (29) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी दीपक वासी नेहरू काँलोनी फरीदाबाद को एक देसी कट्टा सहित ओल्ड प्रेस काँलोनी फरीदाबाद से काबू किया है। जिसके खिलाफ थाना सारन फरीदाबाद में अवैध हथियार की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है तथा देशी कट्टा को राम देवका जिला जैसलमेर राजस्थान से किसी व्यक्ति से ₹8000 में खरीद कर लाया था।
आरोपी ने पुछताछ में यह भी बतलाया कि 9 मार्च को उसने अमर टैक्स मॉल सेक्टर 19 के सामने से एक मोटरसाईकिल को चोरी किया था, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने अम्बेडकर पार्क एस.जी.एम नगर फरीदाबाद से मोटरसाइकिल को बरामद किया है, इस चोरी के संबंध में थाना ओल्ड फरीदाबाद में मामला दर्ज है।
आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।