Faridabad NCR
चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशानिर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी की टीम ने चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बिलाल उर्फ बिल्ला और मुस्ताक का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर 56 आशियाना फ्लैट्स के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से फरीदाबाद के सेक्टर 56 कि कलंदरा कॉलोनी से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पूर्व में चोरी व स्नैचिंग की 4/5 वारदातों को अंजाम दे रखा है। दोनों आरोपी पूर्व में एक साथ चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। बिलाल ने पूर्व में अपने अन्य साथी के साथ मिलकर एक चैन लॉकेट स्नैचिंग की वारदात को दिसंबर में अंजाम दिया था। आरोपी मुस्ताक को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। आरोपी बिलाल को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।