Faridabad NCR
ATM बदलकर धोखा-धड़ी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने ATM बदल कर धोखा-धड़ी करने के मामले में आरोपी सुखराम उर्फ़ लड्डू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता बतलाया के पुलिस चौकी चावला कॉलोनी में 20 अक्तूबर 2024 को किशनलाल वासी भगतसिंह कालोनी, बल्लभगढ ने शिकायत दी जिसमें बतलाया कि वह कैस निकलवाने ATM पर गया था, जब वह कैस निकलवा कर वापिस जाने लगा तो वहां खड़े लड़के ने ट्रैन्ˈज़ैक्शन कैंसिल करने के बहाने उसका ATM पिन देख लिया और कॉर्ड बदल लिया। जिसके बाद उसके अकाउंट से 38800/-रू निकाले गए। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ, फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा टीम ने आरोपी सुखराम उर्फ़ लड्डू वासी गाँव बढराम, पलवल को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद 15000/-रू बरामद किए गये। आरोपी पहले भी ATM कार्ड से धोखा-धड़ी के आरोप में जेल में बंद है। आरोपी से पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।