Faridabad NCR
फरीदाबाद से बिहार में शराब तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आजाद (40) गांव मुरादपुर जिला खगरिया बिहार हाल रघुबीर नगर टैगोर गार्डन दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर बल्लबगढ़ अग्रवाल धर्मशाला के पास से स्विफ्ट डिजायर कार सहित काबू किया है। गाडी की तलाशी लेने पर 144 बोतल, 96 हाफ, 48 पव्वा अंग्रेजी शराब गाडी से बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपनी टैक्सी गाडी चलाता है। जिसने गाडी की सीट को कटवाकर जगह बनवा रखी थी। आरोपी फरीदाबाद से शराब खरीद कर गाडी में छुपाकर बिहार ले जाकर अधिक मुनाफे में बेच देता है। बरामद शराब को आरोपी ने करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में फुटकर में खरीदा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।