Faridabad NCR
रसोई गैस सिलेन्डर को ब्लैक में स्पलाई करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने 46 सिलेन्डर पिकअप गाडी सहित किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 मई, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 प्रभारी शिशपाल की टीम ने रसोई गैस सिलेन्डर को ब्लैक में स्पलाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आसिफ गांव कैली सेक्टर-58 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम एएसआई सुनील मुख्य सिपाही प्रविन्द्र, अनुराग, सिपाही रिंकू ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 एरिया से काबू किया है। आरोपी से मौके पर पिकअ गाडी में 46 सिलेन्डर बरामद हुए है। जिसके लिए मौके पर फूड स्पलाई इंस्पेक्टर गिरीश मिश्रा के सामने पूछताछ की गई। आरोपी सिलेन्डरों का कोई बिल पेश नही कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी के लिए गाडी चलाता है। जिसके लिए उसको 15000/-रु तनख्वाह मिलती है। आरोपी गैस सिलेन्डर को 1100/-रु में बेचता है। आरोपी को पिकअप गाडी सीकरी में मिलती है और वह सिलेन्डरो को सेक्टर-58 के आस-पास के गांव में स्पलाई करता है। आरोपी पिछले 3 महिने से नौकरी कर रहा है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई। पिकअप गाड़ी मालिक की अपराध शाखा टीम तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।