Faridabad NCR
हत्या के प्रयास के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/faef84fe-5151-4f41-a041-894a61ff8b02.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलो में फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अतंर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में थाना आदर्श नगर में आकाश वासी सुभाष कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि 06 मई को रात करीब 01.20 बजे घर पर था कि बंगाली नाम के लडके ने आवाज मारकर गेट बजाया। शिकायतकर्ता घर से बाहर निकला और देखा SWIFT DZIRE कार खडी थी। बाहर बंगाली वासी सिही बल्लबगढ, चिंटू वासी मच्छगर व अनीश वासी गाँव जंघावली शेरगढ उत्तर प्रदेश व ड्राइवर खडे थे। शिकायतकर्ता ने कारण पूछता तो अनीश व बंगाली ने कट्टे तथा चिंटू ने पिस्टल से गोलियाँ चलाई। आरोपियो द्वारा पांच गोलियाँ शिकायतकर्ता को जान से मारने की नियत से चलाई। शिकायतकर्ता जान बचाकर घर में घुस गया। आवाज सुनकर पडोसी बाहर आए तो वो लोग भाग गए। कार की नम्बर प्लेट पर टेप से कागज चिपकाया हुआ था। अनीश से शिकायतकर्ता से निमका जेल मे रहते हुए कहा-सुनी हो गई थी । उसी रंजिश को रखते हुए जान से मारने की नियत से गोली चलाकर हमला किया है।
अपराध शाखा टीम ने आरोपी केशव उर्फ़ कमांडो वासी गाँव मच्छगर बल्लबगढ़ को IMT सदर बल्लबगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त वारदात में उस दिन गाडी ड्राइवर था। आरोपियों द्वारा उसी दिन 5 वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें सिटी बल्लबगढ़ में लूट, छायंसे में स्नैचिंग तथा थाना सेक्टर-58, आदर्श नगर व सदर बल्लबगढ़ में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।
मामले में पूर्व में तीन आरोपियो अनीश,चिंटू और बंगाली को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियो से वारदात में प्रयोग गाडी, 2 देसी पिस्तोल, एक देसी कट्टा व स्नैचिंग की मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।