Faridabad NCR
घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 कि टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने व उनकी धर पकड के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 ने घर में चोरी करने के मामले में एक आरोपी उज्जवल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गॉधी कालोनी में रहने वाली एक महिला ने 27 मई 2024 को थाना NIT फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत में बताया कि घर पर ताला लगाकर काम पर गए थे, जब शाम को वापिस आये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर मे समान बिखरा पड़ा था। सामान को चैक किया था तो करीब 15000 हजार रुपये और एक सोने की चैन, बेसर सोना, दो सोने के बाली, सोने की नोजपिन, एक सोने की अगुंठी, दो सादा लोंग सोना, एक चाँदी की चैन, गले का सेट चांदी, 6 जोडी पायल, दो कमरबंद चाँदी , एक चाँदी का पेंडल, चाँदी के चार सिक्के व चांदी का हार चोरी होना पाया। जिसकी शिकायत पर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 कि टीम ने आरोपी उज्जवल वासी गौतमबुद्ध नगर यु.पी. को गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी का सामान खरीद कर बेच दिया था, आरोपी से 50,000/-रू बरामद किये गये है। आरोपी को पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है