Faridabad NCR
SIM चोरी कर खाता से पैसे निकालने के मामले में 3 आरोपियों को साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने किया काबू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाय कि साइबर थाना बल्लभगढ में भीकम कॉलोनी बल्लभगढ में रहने वाली महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि किसी ने उसका SIM पोर्ट करवा लिया और उसके खाता से 47,000/-रू निकाल लिये। उसका यह मोबाइल नंबर उसके बैंक खाता से जुडा हुआ था। जिस पर किसी ने जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओ में दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने आरोपी अरविन्द पाल वासी गांव गरौली जिला छतरपुर म0 प्र0, कमल वासी भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद, यश कुमार वासी लक्ष्मी नगर मधुरा उ0प्र0 हाल पता गांव हीरापुर जिला छतरपुर म0 प्र0 को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला के घर में पेंट का काम करते थे और उसका फोन किसी बहाने से लेकर उसके UPI पासवर्ड पता किया। जिसके बाद आरोपी अरविन्द पाल ने उसके फोन से SIM को चुरा कर अपने फोन में महिला का UPI चलाया और 5000/-रू यश के जानकार के पास भेजे और 40,000/-रू किसी दुकान पर भेज कर नगद ले लिए और SIM को अपने नाम पर पोर्ट करवा लिया।
आरोपियों से 6000/-रू बरामद किए गए।
आरोपी अरविन्द 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और कमल और यश को पुछताछ के बाद माननीय कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।