Faridabad NCR
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बारे झांसा देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड में अच्छी लिमिट देने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी यश कुमार उर्फ भानू को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ में आर्दश नगर, बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया, जिसने बजाज का क्रेडिट कार्ड अच्छी लिमिट के साथ देने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने कार्ड बनाने के लिए हां कर दी। जिसके बाद उसके पास ठगों का कॉल आया और डॉक्यूमेंट भेजने को कहा, जिस पर शिकायतकर्ता ने ठगों के कहे अनुसार अपना आधार कार्ड ठगों के पास भेज दिया, कुछ देर बाद डॉक्यूमेंट अप्रुव होने की बात कही। उसके बाद ठगों ने एक लिंक शेयर कर उसमें जानकारी डालने को कहा। जिस पर उसने अपनी सम्पूर्ण जानकारी उस लिंक पर डाल दी। जिसके बाद उसके अन्य 3 क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 3,14,000/-रू निकाल लिए गये। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 1930 पर काल की और डिसप्युट फार्म बैंक को मेल किया, जिसके बाद उसके खाता में 81,160/- रु वापिस आ गये। ऐसे शिकायतकर्ता के साथ 2,32,640/-रू की ठगी हुई। जिसकी शिकायत पर मामला साइबर थाना बल्लभगढ में दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी यश कुमार (21) वासी डी-ब्लाक महावीर एन्कलेव दिल्ली को महावीर एनक्लेव से गिरफ्तार किया गया है।
मामले में पुछताछ में सामने आया कि वह बेरोजगार है, उसने ठगों को खाता उपलब्ध करवाए थे और अपना खाता भी ठगों को दे रखा था।
अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।