Faridabad NCR
टेलीग्राम टास्क के नाम पर 8,95000 रुपये कि धोखाधडी करने के मामले मे साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को दबौचा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठागों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT में चार्मवुड विलेज सुरजकुंड रोड फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने दि अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि उसको एक अंजान नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमे मुझे घर बैठे टास्क पुरा कर पैसे कमाने के बारे बताया गया था। जिसके बाद मुझे टेलीग्राम ग्रुप मे जोडा गया जहां मुझे टास्क के रुप मे पैसे निवेश करने को कहां गया। इसके बाद विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 8,95,000/-रू शिकायतकर्ता द्वारा ठगों के बताए खाता में भेजे गए। तथा निवेश किए पैसे जब निकालने चाहे तो नही निकाल पाई। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में ठगी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी रवि(35) व अशोक(22) वासी सीकर राजस्थान को सीकर से गिरफ्तार किया है
आरोपी रवि से पुछताछ मे सामने आया कि उसने कमीशन के लालच मे आकर निर्मेश (खाताधारक) से खाता लेकर आगे अशोक को दे दिया था । रवि B.TEC पास है तथा पेशे से शिक्षक है वहीं अशोक, रवि का स्टूडेंट है तथा स्नातक की पढाई कर रहा है
मामले मे निर्मेश(खाताधारक) पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। खाते मे ठगी के कुल 1 लाख 50 हजार रुपये आए थे।
दोनों आरोपियों को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।