Faridabad NCR
महाकुंभ के लिए ऑनलाइन बस बुक करने के नाम पर ठगी के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार महाकुंभ के लिए ऑनलाइन बस बुक करने के नाम पर ठगी के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी विक्रम, विवेक व रोहित को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में गांव भांकरी फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह महाकुंभ जाने के लिए ऑनलाइन बस ढूंढ रहा था तभी एक अंजान नंबर से उसके पास कॉल आई और अपने आप को New Havaveer Transport से संबंधित बताया और कहा कि क्या बस बुक करना है, जिस पर शिकायतकर्ता के हां कहने के बाद ठगो द्वारा कुल किराया 1 लाख बताया व एडवांस के 25000 रूपये ऑनलाइन मांगे, जिस पर शिकायतकर्ता ने गूगल पे के द्वारा ठगों के पास ₹25000 भेज दिया। जिस पर ठगो ने 13 फरवरी की बुकिंग फाइनल की गई। 13 फरवरी को शिकायतकर्ता को कोई बस नहीं मिली और ना ही ठगो ने फोन का जवाब दिया गया। जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बतलाया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम वासी नांगलोई व विवेक वासी खेड़ा कॉलोनी करनाल व रोहित वास नांगलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है
पूछताछ में पता चला कि विवेक पहले टूल एंड ट्रैवल्स में काम कर चुका है तथा फ्रॉड में मामले में उसने शिकायतकर्ता को कॉल किया था, जबकि विक्रम ने ठगी के पैसे ट्रांसफर करने के लिए खाता उपलब्ध करवाया था, दोनों आरोपी दोस्त है, वहीं आरोपी रोहित खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच में विक्रम को दिया था। खाते में ठगी के कुल 25000 रूपये आए थे।
आरोपी विवेक व विक्रम को पुछताछ के लिए 2 दिन व आरोपी रोहित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है