Faridabad NCR
पुरानी करेंसी रखने का डर दिखाकर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साइबर ठगों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिलपत, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर पुराने नोट बेचने का पोस्ट देखा। जिसपर उसने क्लिक किया। इसके बाद ठगों का उसके पास कॉल आया और पुराने नोटों के बारे में बातचीत की। फिर ठगों ने उस से पुराने नोट का फोटो भेजने को कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने पुराने नोट की फोटो भेज दी, फोटो देखने के बाद ठगों ने 30 लाख कीमत बतलाई और अगले दिन उसके पास पैसे भेजने की बात कही और अपने आप को रजिस्टर्ड करने के लिए 2000/-रू और एक आईडी भेजने बारे कहा गया, शिकायतकर्ता ने लालच में आकर पैसे और आईडी ठगों के पास भेज दी।
अगले दिन ठगों का कॉल आया और कहा कि जो लडका पैसे लेकर आ रहा था उसको पुलिस ने शिकायतकर्ता की आईडी के साथ पकड लिया है और शिकायत दर्ज कर रहे है। जिसके डर से शिकायतकर्ता ने ठगों को मामले को यही निपटाने बारे कहा। जिस पर ठगों ने मामले का निपटारा करने के ऐवज में 7 बार में 78500/-रू ऐठ लिए। जिसकी शिकायत साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्तार खान (19) वासी गांव सौरवा जिला अलवर राजस्थान, संजय कुमार मीणा (25) वासी गांव फिरोजपुर जागीर जिला अलवर राजस्थान व रोहिताश (25) वासी गांव फिरोजपुर जागीर जिला अलवर राजस्थान को अलवर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी संजय कुमार मीणा व रोहिताश खाताधारक है जिनके खाता में मामला से जुडे हुए क्रमश 4,500/-रू व 15,851/-रू आये थे। जिनको 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।
वहीं आरोपी सत्तार खान ने पूछताछ में बताया कि वह ठगी के लिए फोन कॉलर का काम करता है, इस मामले में उसने कॉल कर शिकायतकर्ता से पुराने करेंसी नोट की फोटो व उसकी आईडी मंगाई थी और उसके बाद शिकायतकर्ता को पुलिस का डर दिखाकर पैसे देने के लिए कहा था, आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।