Faridabad NCR
ट्रैडिंग टिप्स व निवेश के नाम पर ठगी के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-87, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उससे व्हाट्सएप पर सम्पर्क किया गया और एक इन्वेसटमेंट एप के बारे में बताया, जहॉ ट्रैडिंग की टिप्स दी जाती थी और निवेश करवाया जाता है। इसके बाद शिकायतकर्ता से एप डाउनलोड करवाया गया और कहा कि ट्रैडिंग टिप्स की फीस 10 हजार रूपये है लेकिन अभी वह फ्री में ट्रैड कर सकती है तथा लाभ कमाने के बाद फीस देने को कहा। फिर शिकायतकर्ता ठगों के कहे अनुसार एप पर निवेश करता रहा और कुल 40,03,000/- रुपये का निवेश किया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी राजू वासी गाँव भुडली, जिला जोनपुर, दिनेश वासी मजगावा, आजमगढ व अनुज कुमार वासी त्रिवेणी नगर, लखनऊ हाल चम्पापुर जिला खोरी लखीमपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि राजू खाते खुलवाकर अनुज व दिनेश को दे देता था। अनुज व दिनेश इन खातों को आगे ठगों के पास भेज देते थे। अनुज लखनऊ में कोंचिग सेंटर चलाता है तथा दिनेश व राजू 12TH पास है और बेरोजगार है।
आरोपी राजू को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और दिनेश व अनुज को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।