Faridabad NCR
झुठे सप्लॉयर बन व्यवसायी के साथ ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 5 आरोपियों को किया काबू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला में झुठे सप्लॉयर बन व्यवसायी के साथ ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-16 फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वो A4 साइज के पेपर सप्लाई का काम करता है। उसे पेपर सप्लाई करने के लिए पेपर की आवश्यकता थी जिस पर उसने जस्ट डायल एप में पेपर सप्लॉयर सर्च किए जहॉ से उसे ठगों का नम्बर मिला। जब उसने उस नम्बर पर बात की तो ठगों ने उसे पेपर आपुर्ति का आश्वासन दिया और अग्रिम राशि जमा करने को बोला। शिकायतकर्ता को पेपर की जरूरत थी तो उसने 8,52,650/-रू की अग्रिम राशि ठगों के पास भेज दी। जिसके बाद शिकायतकर्ता को कोई सामान प्राप्त नही हुआ, जिस शिकायत पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी दुर्गश (31), आर्यन (19), रजत (25), अनिल (28), मुकेश (28) वासी जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी दुर्गेश लोहे की अलमारी बनाने का काम करता है, आर्यन का प्रोपर्टी डीलर का काम है, वहीं रजत डिलीवरी बॉय का काम करता है, मुकेश सैलून पर काम करता है व अनिल बेरोजगार है।
आरोपी रजत, दुर्गेश, आर्यन व अनिल खाताधारक है जिनके खाता में फ्राड के पैसे आये थे। आरोपी मुकेश खाते उपलब्ध कराता है व उनको ऑपरेट करता है तथा पैसे निकलवा कर आगे ठगों को देता है। आरोपी मुकेश व अनिल को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।