Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है। क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड क्लेम करने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सैक्टर-37, फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक मेसेज आया जिसने 8000 रुपए रिवार्ड पॉइट क्लेम करने को कहा गया। जब उसने मैसेज क्लिक किया तो रिवॉर्ड का पेज खुला और उस पर SBI का Logo था, SBI का Logo देखकर उसे लगा कि फ्राड नही है, फिर उसे ऑफर चुनने को कहा गया था। उसने Amazon pay के voucher पर क्लिक किया परंतु कुछ नहीं हुआ, तो उसने साइट को बंद कर दिया। जिसके थोडी देर बाद उसे मेसेज आया कि SBI Credit Card login किया है। फिर उसके बाद दौबारा मेसेज आया कि उसके खाता से 37480. 26 Rs की Shopping No Broker Technologies साइट पर हुई है, और उसके SBI Credit Card से 37480. 26 रूपये कट गये। कुछ समय बाद Bluestone साइट पर एक और Transaction का मेसेज आया और उसके कार्ड से 1,34,328/- रूपये और कट गये। ऐसा करके शिकायतकर्ता के साथ कुल 1,71,808.26/-रुपये की धोखाधड़ी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
मामले कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक आरोपी शुभम (24) वासी बागपत उ.प्र. को बागपत से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी बैंक कर्मचारी है, जिसने मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी गौरव का खाता खुलवाया था। जिसके खाता में फ्राड के पैसे आते थे, जिनको आरोपी निकलवा कर आगे दे देता था जिसको अधिक जानकारी के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।