Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही टेलीग्राम पर टास्क के रूप में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी संयम(35) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-87 निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास वाट्सअप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया, जिसने उसे यू ट्यूब पर विडियोज को लाइक व सब्सक्राइब कर पैसे कमाने की पेशकश की और शिकायतकर्ता को लाइक व सब्सक्राइब करने के पैसे में मिले। इसके बाद उसको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जहां टास्क के रूप में शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का भरोसा दिलाया गया जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 21,27,584 रूपये शेयर मार्केट में निवेश किए जब शिकायकर्ता ने अपने पैसे निकालने चाहे तो वो उन्हें नहीं निकल पाई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संयम (35) वासी कानपुर उत्तर प्रदेश को कानपुर से गिरफ्तार किया है।
जिसकी पुछताछ में सामने आया कि वह खाताधारक है, जिसकी एक एस. डी. एंड कंपनी के नाम से फर्म है। लॉकडाउन के दौरान फर्म का काम बंद हो गया था परंतु खाता चल रहा था। वह बेरोजगार था, उसने कमीशन के लालच में अपनी फर्म का करेंट खाता आगे ठगों को दिया था। आरोपी ने ग्रेजुएशन की हुई है।
आरोपी को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसके खाते में ठगी के 3 लाख रूपये आए थे।