Faridabad NCR
टैलीकॉम अथॉरिटी और मुम्बई क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बनकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि सेक्टर-37 फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 7 अगस्त 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसने खुद को टैलीकॉम अथॉरिटी का कर्मचारी बतलाया और उसे बताया कि उसके नाम से एक नया फोन नम्बर रजिस्टर्ड हुआ है, जिससे बहुत सारे गैर-कानूनी मैसेज भेजे जाने की बात कही, जिसके आधार पर मुम्बई में केस रजिस्टर्ड होने बारे बतलाया। जिसके बाद ठग के द्वारा कॉल को कथित पुलिस अधिकारी के साथ जोडा गया जिसने बताया कि उसका मुम्बई में HDFC बैंक में खाता है जिसमें 6 करोड 80 लाख गैर कानूनी पैसा आया है। शिकायतकर्ता ने ठगों को ऐसा कोई खाता ना होने की बाद कही पर, जिसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता से उसके सभी बैंक खाता की डिटेल मांगी। जिसके बाद ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को गिरफ्तारी का भय दिखाया और पैसे की मांग की गई। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने 1,86,000/-रू ठगों द्वारा दिए गए अकाउंट में भेजे गये। लेकिन कुछ समय बाद ठगों का कॉल दुबारा आया और 10 लाख रूपये की मांग की जिसके बाद उसने 9,50,000/-रू ठगों के पास भेजे। जब ठगों द्वारा शिकायतकर्ता पर लगातार पैसे देने का दबाव बनाया गया तो उसने इसकी शिकायत साइबर थाना सैंट्रल में जिसपर अभियेग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी विष्णु (28) वासी किशोरपुरा, मथुरा को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कार मिस्त्री है और इसने अपना खाता ठगों को दे रखा था तथा इसके खाता में मामला से जुडे 4 लाख 87 हजार रूपये आये थे।
अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।