Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसके माध्यम से साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर ठगी करने पर साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने राजस्थान से आरोपी अजय कुमार वासी गांव चनाना जिला चूरू राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-82, ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसे फेसबुक से एक लिंक मिला, जिसपर क्लिक करने के बाद उसके मोबाईल नम्बर को एक व्हाटसएप ग्रुप में जोडा गया और लिंक के माध्यम से इनवेस्ट करने के लिए एक अकांउट खुलवाया। जिसमें शिकायतकर्ता से IPO खरीदने के लिए 46,20,000/- रू का निवेश करवाया गया, बाद ठगो ने शिकायतकर्ता के अकांउट को निष्क्रिय कर दिया। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ ₹46,20000 का फ्रॉड हुआ। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी अजय को चुरु राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुछताछ पर सामने आया कि उसने अपना खाता आगे बेचा था। आरोपी के खाते में ठगी के 1,50,000/-रू आये थे।
आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।